Ranchi : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बगावत की शुरू नजर आने लगे हैं. इसी बीच पलामू जिले के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से खबर सामने आ रही है कि क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे देंगे.
दरअसल पार्टी कार्यकर्ताओँ का कहना अगर कमलेश सिंह को भाजपा से उम्मीदवार बनाया जाता है तो सभी कार्यकर्ता इस्तीफा दें देंगे और विनोद कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाएंगे.
शुक्रवार को बीजेपी के सभी मंडल अध्यक्ष 432 बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्तओं की बैठक हुई. इस बैठक में कमलेश सिंह का विरोध किया गया.
वहीं इस बैठक के बाद भाजपा नेता विनोद सिंह और प्रफुल्ल सिंह ने कार्यकर्ताओं को समझाया और कहा कि अगले दो दिनों में कुछ सकारात्मक निर्णय होने की उम्मीद है. अगर सकारत्मक निर्णय नहीं हुआ तो फिर से बैठक होगी और निर्णय लिया जाएगा.
बैठक में ये थे मौजूद
इस बैठक में प्रशांत सिंह, संजय मेहता, प्रदीप सिंह, बल्लू बलराम, मधुसूदन पाठक, महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीरज सिंह, तृप्ति सिंह, कुसुम देवी, संजू देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा की अध्यक्ष रेखा देवी, मोजाहिर हुसैन, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सदाम हुसैन, रंजीव सिंह, सोनल कुमार, अरुण मेहता, दशरथ यादव और अरुण मिश्रा, राकेश यादव, सूरज रजवार, अमित मेहता, शशि विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाजपा में शामिल होने से पहले भी हो रहा था विरोध
हुसैनाबाद से एनसीपी के एकलौते विधायक रहे कमलेश सिंह भाजपा में शामिल होने से पहले ही पार्टी में उनका विरोध शुरू हो गया था. उस दौरान भी पार्टी कार्यकर्ताओं व मंडल अध्यक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर इसका विरोध किया था.