BJP विधायक केदार हाजरा झामुमो में हुए शामिल, जमुआ से लड़ेंगे चुनाव !

, ,

|

Share:


Ranchi : विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में नेताओं का पाला बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. इसी बीच भाजपा को बड़ा झटका लगा है.

मिली जानकारी के मुताबिक जमुआ विधानसभा से भाजपा के तीन बार के विधायक रहे केदार हाजरा झामुमो में शामिल हो गए है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रही मंजू देवी भाजपा में शामिल हुई है. वहीं खबर है कि जमुआ से  भाजपा मंजू देवी को टिकट देने जा रही है.

राजनीतिक गालियारों में ये चर्चाएं हैं कि जमुआ से केदार हाजरा  को टिकट नहीं मिलने के वजह से ही केदार हाजरा न पाला बदलकरक झामुमो को ज्वाइन कर लिया है.

इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रही.

Tags:

Latest Updates