Ranchi : जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में आठ प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.
इसमें सिल्ली विधानसभा से देवेन्द्र नाथ महतो प्रत्याशी होंगे. घाटशिला से रामदास मुर्मू पोटका से भागीरथ हांसदा, जमशेदपुर ईस्ट से तरुण कुमार डे, महगामा से जवाहर लाल यादव ,कांके से फुलेश्वर बैठा, जरमुंडी से राजीव यादव और पोडैयाहाट से प्रवीण कुमार महतो को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
वहीं प्रत्याशी कि लिस्ट जारी करते हुए पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुशील मंडल ने बताया कि जयराम महतो दूसरी सीट में से मांडू या गोमिया सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
आगे बताया कि शेष बची हुई सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा भी 24 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा.
गौतलब है कि इससे पहले जयराम महतो की पार्टी ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है.