मुंबई के बाद अब झारखंड में भी सक्रिय हुआ लॉरेंस विश्नोई गैंग !

|

Share:


मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद अब झारखंड में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सक्रियता बढ़ रही है.झारखंड में भी विश्नोई गैंग कई लोगों को निशाना बना रही है. इस बात की पुष्टि तब हुई जब बीते 27 सितंबर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हरियाणा के रहने वाले दो शार्प शूटर लातेहार में एक समाजसेवी की हत्या करने पहुंचे थे. हालांकि घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गये अपराधियों में अश्विनी कुमार, प्रिंस कुमार, चंदवा के उमेश कुमार सिंह और सर्विस कुमार यादव शामिल हैं. पूछताछ में प्रिंस कुमार ने बताया है कि वह तिहाड़ जेल में बंद हशिम बाबा के कहने पर झारखंड आया था. बता दें कि अश्विनी और प्रिंस गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है.

 

 

Tags:

Latest Updates