झारखंड में अधिकारियों को नई गाड़ियां मिलेगी.
मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी अब स्कोडा में चलेंगे. मुख्य सचिव रैंक के अधिकारियों को स्कोडा ऑक्टेवया और स्कोडा सुप्रव कार मिलेगी.
गौरतलब है कि ये सभी गाड़ियां आउट-सोर्स से खरीदी जायेंगी. गाड़ियों की खरीद के लिए टेंडर भरने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है.
25 अक्टूबर की शाम को टेंडर खुलेगा
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर की शाम 4 बजे तक टेंडर खुलेगा.
बता दें कि डीसी, डीडीसी और डीएफओ के अधिकारियों को महिंद्रा स्कॉ़र्पियो और टाटा सफारी कार मिलेगी.
बीडीओ, सीओ और परियोजना निदेशकों को महिंद्रा बोलेरो मिलेगी.
अपर जिला दंडाधिकारी, एसडीओ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित डीएसपी रैंक के अधिकारियों को महिंद्रा बोलेरो मिलेगी.
25 अक्टूबर की शाम को टेंडर खुलेगा.
बता दें कि प्रधान सचिव रैंक से लेकर संचिव रैंक तक के अधिकारी टोयटा इनोवा क्रिस्टा, हुंडई वरना और होंडा सिटी सहरित वोक्सवैगन वर्चस की सवारी करेंगे.
नियमों में किया गया है संशोधन
गौरतलब है कि प्रधान जिला न्यायाधीश, ज्यूडिशियन अकादमी के डायरेक्टर औऱ कुटुंब न्यायलय के प्रधान न्यायाधीश हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुती सियाज से चलेंगे.
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और जिला विधिक सेवा प्रधाकिकार के सेक्रेटरी को डिजायर, हुंडई ओरा और होंडा अमेज मिलेगी.
बता दें कि वित्त विभाग ने राज्य सरकार के अधिकारियों को नये मॉडल के वाहन उपलब्ध कराने के लिए नियमों में संशोधन किया है.