झारखंड में अब इन्हें मिलेगा हर महीने दो बार राशन !

,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में चुनाव नजदीक है, और सरकार वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. बीते 27 सितंबर को हुए कैबिनेट बैठर में यह निर्णय लिया गया था कि अब ग्रीन राशन कार्डधारक लाभुकों की संख्या 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दी जाएगी.

वहीं अब खाद्य सार्वजनिक वितरण एंव उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया कि इन कार्डधारियों के पूर्व के तीन महीने के बैकलॉग राशन को अगले तीन महीने में दिया जाए,
बैकलॉग राशन दिसंबर 2023, जनवरी 2024 और फरवरी 2024 का होगा.

जिसे अगले तीन महीने में दिया जाएगा. वर्तमान में ग्रीन राशन कार्ड धारक लाभुकों की संख्या 17 लाख 986 है. इसमें राशन कार्ड की संख्या 5.47 लाख है.
अक्टूबर में एक से 15 तक दिसंबर 2023 का और 16 से 31 तारीख तक अक्टूबर 2024 का राशन दिया जाएगा.

वहीं नवंबर में पहले 15 तारीख तक जनवरी 2024 और 16 से 30 तारीख तक नवंबर 2024 का राशन दिया जाएगा. इसी तरह दिसंबर में पहले 15 तारीख तक फरवरी 2024 और 16 से 31 तारीख तक दिसंबर 2024 का राशन दिया जाएगा.

Tags:

Latest Updates