बोरियो के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सेवानिवृत हुए, शिक्षकों ने दी विदाई

,

|

Share:


TFP/DESK : बोरियो प्रखंड संसाधन केंद्र बोरियो में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र सिंह का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महिला सहायक अध्यापकों ने संताली भाषा में संताली गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इसके बाद सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार ने अभिनंदन पत्र पढ़कर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र सिंह के कार्यकाल, शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया. सहायक अध्यापकों ने बुके और तोहफा देकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सम्मानित किया. मंच संचालन सहायक अध्यापक संतोष कुमार भगत ने किया और संदीप सौरभ ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

रिटायर्ड प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र सिंह ने कहा कि आज मेरे कार्यकाल का आखिरी दिन है. मैं भावुक हूं. मैंने यहां 6 साल काम किया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के रूप में मैंने बोरियो में ही सबसे ज्यादा समय बिताया है. मुझे यह कहने में गुरेज नहीं है कि कर्मभूमि के रूप में बोरियो मेरे लिए स्वर्ग सरीखा रहा है.

उन्होंने कहा कि आज मेरे विदाई समारोह में तमाम साथियों ने मेरे कार्यकाल की प्रशंसा की लेकिन, मेरा मानना है कि तारीफ के असली हकदार मेरे सहयोगी, सहकर्मी और प्रखंड के तमाम शिक्षक हैं जिन्होंने हमेशा मेरा सहयोग किया. साथ दिया.

तभी मैं भली भांति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पाया. उन्होंने कहा कि हर अंत एक नई शुरुआत होती है. मैं अपने दूसरे कार्यकाल में भी आपके लिए हमेशा मौजूद रहूंगा. मैंने पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपनी जिम्मेदारी निभाई. बाकी मेरे कार्यकाल और कार्यशैली का आकलन आप पर छोड़ता हूं.

कार्यक्रम में शामिल हुए बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा ने प्रफुल चंद्र सिंह के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि सेवानवृत्ति निश्चित रूप से दुखदाई होता है लेकिन गर्व है कि बतौर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र सिंह का कार्यकाल बेदाग रहा. उन्होंने पूरे कार्यकाल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से किया. न केवल सहकर्मियों बल्कि तमाम शिक्षकों के साथ भी उनका रवैया सहयोगात्मक रहा.

बीपीओ राजेश्वरी सिंह ने सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र सिंह को मृदुभाषी बताया. उन्होंने कहा कि पूरे कार्यकाल में प्रफुल्ल चंद्र सिंह ने सबका हित करने की मंशा से ही काम किया.

गौरतलब है कि प्रफुल्ल चंद्र सिंह के पास बोरियो के अलावा बतौर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी 8 अन्य प्रखंडों का भी अतिरिक्त प्रभार था. उनकी सेवानिवृति के बाद अब 9 प्रखंड, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विहीन हो गया है. यह निश्चित रूप से इन 9 प्रखंडों में स्कूली शिक्षा के लिए कठिन साबित होगा.

बोरियो प्रखंड के पूर्व बीपीओ मनीष कुमार ने सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र सिंह के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनका रवैया काफी सहयोगात्मक रहा. उन्होंने विपरित परिस्थितियों में भी आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाई.

वे पूरे विभाग के प्रति जवाबदेह रहे. मनीष कुमार ने कहा कि प्रफुल चंद्र सिंह ने कभी भी किसी सहकर्मी या जूनियर पर दबाव नहीं बनाया. उनके कार्यकाल में मुश्किल काम भी आसान हो जाता था.

विदाई सह सम्मान समारोह में प्रखंड के तमाम शिक्षक, पूर्व बीपीओ मनीष कुमार, खालिद हुसैन, बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा, अटल भगत, प्रखंड प्रमुख शांति बास्की, सीआरपी अनुज कुमार सिंह, फैजल अफरोज, शाहजहां अंसारी, चंदन कुमार सिंह और सुल्तान आलम ,सहायक अध्यापक (शारीरिक शिक्षक), बमबम कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.

Tags:

Latest Updates