लालपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश,सड़क में मिला प्रतिबंधित मांस ; स्थानीय लोगों में आक्रोश

,

|

Share:


Ranchi : लालपुर थाना क्षेत्र के थड़पखना स्थित एक धार्मिक स्थल के पास रविवार को प्रतिबंधित मांस मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वही इसे लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को घंटों तक जाम रखा,

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल के पास एक बोरा में बंद कर असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिबंधित मांस को फेंक दिया गया. जैसे-जैसे लोगों को इसकी जानकारी हुई, लोग मौके पर जुटने लगे और देखते ही लोगों ने सड़क जाम कर दिया. स्थानिय लोगो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

वहीं इस पूरे घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को  शांत करने की कोशिश कर रही है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.

Tags:

Latest Updates