Ranchi : रामगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां रबड़ से अगूंठे का क्लोन बनाकर बायोमैट्रिक फर्जीवाड़ा कर सरकारी तंत्र को चूना लगाने की साजिश रची जा रही थी.
दरअसल, रामगढ़ में महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देने वाले संस्थान में अंगूठे का क्लोन तैयार किया जा रहा था. हालांकि समय रहते इसकी खबर रामगढ़ एसडीओ आशीष गंगवार को मिली और छापेमारी कर इसका खुलासा किया गया.
छापेमारी के दौरान वहां बड़े पैमाने पर सैकड़ों की संख्या में रबर के अंगूठे यानी अंगूठे की क्लोन पड़ी हुई थी. जिसे देख हर कोई दंग रह गया. वहां मिले सारे संदिग्ध समान को जब्त करते हुए संस्थान को सील कर दिया.
बता दें कि रामगढ़ जिले के कुजू स्थित वीर सुभाष चंद्र बोस सेवा संस्थान में मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतगर्त बिरसा योजना के तहत महिलाओं का स्किल डेवलपेंट करने का काम किया जा रहा था. महिलाओं को यहां नर्सिंग,सिलाई, कंप्यूटर, पार्लर सहित अन्य कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाते थे.
ट्रेनिंग ले रही महिलाओं के फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग रबड़ से बने अंगूठे पर ली गई थी. संस्थान में सभी महिलाओं के अंगूठे का क्लोन बनाकर रख लिया गया था. महिलाओं को यह विश्वास दिलाया गया था कि अगर आप अनुपस्थित रहेंगी, तो इस आइडेंटिटी से उनका बायोमेट्रिक अटेंडेंस बना दिया जाएगा.