Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के इन जिलों में आज बारिश के साथ वज्रपात होनी की संंभावना

,

Share:

Ranchi : झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून कमजोर पड़ गया है. लेकिन राज्य में मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है. मौसम विभाग की माने तो आज कई इलाको में अच्छी बारिश हो सकती है. इनमें जामताड़ा, जमशेदपुर समेत कई जिलें शामिल है.

इसे लेकर मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आंनद ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर राज्य में पड़ रहा है.  राज्य में बारिश के साथ वज्रपात होने की आशंका है. वज्रपात से बचने के लिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

इसके आलावे विभाग का कहना है कि इस बार झारखंड में ला नीना का असर देखने को मिलेगा.  ला नीना का मतलब  है कि स्पेनिश में लिलिट गर्ल होता है इसमे समुद्र का पानी तेजी से ठंडा होता है. ला नीना से दुनिया भर के मौसम में असर पड़ता है इससे आसमान में बादल छाते है और बारिश होती है.  भारत में कम और ज्यादा बारिश, ठंड़ी और गर्मी ला नीना पर ही निर्भर करता है.

इस वजह से इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है. ला नीना की वजह से आमतौर पर तापमान में गिरवट आती है. इसके अलावा सर्दियों में बारिश भी होती है.

Tags:

Latest Updates