यूपी के बहराइच में पिता ने बेटी की सिर काटकर हत्या कर दी. वहशी पिता यहीं नहीं रूका. उसने गंड़ासे से बेटी के धड़ से सिर और पैर भी काटकर अलग कर दिये.
इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पिता बेटी के शव के पास ही बैठा रहा.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. हत्यारोपी पिता का नाम नईम खान है.
मृतका की पहचान 17 वर्षीय खुश्बू के रूप में हुई है. बताया जाता है कि नईम खान, बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज था.
बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज था पिता
आऱंभिक जांच में पता चला है कि 17 वर्षीय खुश्बू का प्रेम-प्रसंग गांव के ही एक युवक से चल रही थी.
पिता नईम को इसकी खबर थी. वह बेटी के प्रेम-प्रसंग का विरोध किया करता था. उसने खुश्बू को कई बार युवक से दूर रहने को लेकर चेतावनी भी दी थी लेकिन खुश्बू युवक को छोड़ने को तैयार नहीं थी.
घटना वाले दिन पिता नईम ने बेटी खुश्बू को घर पर ही युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. नईम को देख युवक तो भाग गया लेकिन खुश्बू नहीं बच पाई.
पिता ने उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिये.
दो बार प्रेमी के साथ भाग गई थी खुश्बू
बताया जा रहा है कि खुश्बू दो बार प्रेमी के साथ भाग चुकी थी.
पिता नईम बेटी को इज्जत की दुहाई देकर यह रिश्ता खत्म करने को कहता था लेकिन बेटी नहीं मानी. इधर, हत्याकांड की सूचना मिलते ही सीओ हीरााल कन्नौजिया और थानाध्यक्ष राकेश पांडेय दल-बल के साथ पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.
मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतका उसकी 4 बेटियों में सबसे बड़ी थी. 2 बार घर से भाग चुकी थी. उसने 2 अलग-अलग थानों में केस भी दर्ज कराया है.