TFP/DESK : देवघर जिले में स्थानीय स्टेशन रोड स्थित होटल इंपीरियल हाइट में देश की जानी – मानी अग्रणी कंपनी यूनाइटेड एकता इंजीनियरिंग उद्योग ने भव्य डीलर मीटर का आयोजन किया गया.
इस मीटिंग में वितरक आशीष झा समेत भारी संख्या में विक्रेता भी मौजूद रहे. वहीं इस मौके पर कंपनी के सेल्स अधिकारी विकास झा ने कहा कि हमारे कंपनी के उत्पाद “यू-कुक” कुक,कुकवेयर एंव हेम अप्लायन्सेस गुणवत्ता पूर्ण और अन्य से बेहतर है.
आगे कहा कि हम अपने उपभोक्ताओं को पांच साल की गांरटी व वारंटी देते है. जो बाकियों से बेहतर है. साथ ही कहा कि आने वाले समय में त्योहारों को देखते हुए डीलरों के लिए विशेष आकर्षक स्कीम एंव गिफ्ट की घोषणा की गई है.