गर्ल्स वॉशरूम

गर्ल्स वॉशरूम में कैमरा लगाकर 300 लड़कियों का VIDEO बनाया, इस राज्य में हड़कंप

,

|

Share:


गर्ल्स वॉशरूम में कैमरा लगाकर लड़कियों के 300 से ज्यादा वीडियो और फोटोज लिए गये. आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले काफी हैरान करने वाली और चिंताजनक खबर सामने आई है. कृष्णा जिले में स्थित गुडलावलेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में गर्स वॉशरुम में हिडन कैमरा से छात्राओं के 300 वीडियोज बनाए जाने की खबर है. इस कैमरे से बने कुछ वीडियो कथित तौर पर छात्रों के बीच वायरल होने के बाद अब स्टूडेंट्स ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया

वहीं गुरुवार की रात छात्राएं इस वीडियो को लगाने वालों और वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगीं. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है.

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉलेज के फाइनल ईयर के एक छात्र को हिरासत में लिया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने दावा किया कि लड़कियों के छात्रावास में कोई छिपा हुआ कैमरा नहीं मिला है. वो पुलिस जांच में सहयोग कर रहे हैं.

Tags:

Latest Updates