प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक्स गेम्स 2024 में 100 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है.
पदक जीतने के बाद मीडिया से मुखातिब प्रीति पाल ने कहा कि मैं यकीन ही नहीं कर पा रही हूं कि मेरा मेडल आ गया है. यह मेरा पहला ओलंपिक मेडल है. ओलंपिक इतिहास में ऐसा करने वाली मैं पहली महिला बनी हूं. मैं काफी खुश हूं और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.
प्रीति पाल ने कहा कि ओलंपिक मेडल जीतना काफी स्पेशल होता है और मैंने इसे पहले ही प्रयास में हासिल किया है.
#WATCH पेरिस: भारतीय पैरा एथलीट प्रीति पाल ने #ParisParalympics में महिलाओं की 100 मीटर T35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
उन्होंने कहा, “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने कांस्य पदक जीत लिया है… मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं और मेरा समर्थन करने और मुझे प्रेरित करने के… pic.twitter.com/ckv4aiA726
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
प्रीति पाल ने सिमरन दीदी को दिया श्रेय
प्रीति पाल ने कहा कि मुझे प्यार और समर्थन देने के लिए मैं देशवासियों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. उन लोगों का भी विशेष धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाया.
प्रीति पाल ने कहा कि मैं यह कामयाबी अपने कोच गज्जू भैया और सिमरन दीदी को समर्पित करना चाहूंगी. लोग कहते थे कि इससे नहीं हो पायेगा.
सिमरन दीदी ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया. सिमरन दी खुशी से रो रही हैं.
निशानेबाजी में भी भारत को मिले 3 पदक
गौरतलब है कि पैरालंपिक गेम्स की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय दल ने पदक जीतने शुरू कर दिए हैं.
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत की अवनी लखेरा ने गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले अवनी टोक्यो ओलंपिक्स में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इसी स्पर्धा में भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता है.
मोना अग्रवाल पहली बार ओलंपिक्स में हिस्सा ले रही हैं.