सीएम हेमंत सोरेन से मिले झारखंड कांग्रेस के नेता, इस मुद्दे पर हुई बात !

|

Share:


आज झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनकी पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. कांग्रेस के नेताओं ने सीएम से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की.

मौके पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव उपस्थित थे. साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता , मंत्री इरफान अंसारी , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणव झा , झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित अन्य भी मौजूद थे.इस मुलाकात में झारखंड की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई.

इस मुलाकात को सीएम ने ट्वीटर पर भी साझा किया है. मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम ने लिखा-

आज आवास में झारखण्ड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्री गुलाम अहमद मीर जी, झारखण्ड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री केशव महतो कमलेश जी एवं झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आदरणीय श्री रामेश्वर उरांव जी तथा अन्य से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. झारखण्ड कांग्रेस का नए प्रदेश अध्यक्ष बनने पर आदरणीय श्री केशव महतो कमलेश जी को हार्दिक बधाई और जोहार.

 

Tags:

Latest Updates