मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 9 बजे मोरहाबादी में फहराएंगे तिरंगा

, ,

|

Share:


Ranchi : स्वतंत्रता दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान के मुख्य राजकीय समारोह होगा. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगें और जनता को संबोधित करेंगे.

मोरहाबादी में होने वाले मुख्य समारोह में 14 प्लाटून परेड प्रस्तुत करेंगे. सीआपीएफ , आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, बिहार पुलिस झारखंड जागुआर, जैप 1 जैप 10 राचीं पुलिस एक एक प्लाटून होमगार्ड, एनसीसी एसआर, एनसीसी जवान के एक एक प्लाटून शामिल होंगे.

बता दें कि मोराबादी मैदान के चारो ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. यहां डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर और 50 दरौगा तैनात रहेंगे.

बम निरोध दस्ता की दो टीम के अलावा रैप व जैप के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं राजधानी की सुरक्षा में 2000 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.

Tags:

Latest Updates