हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता दिवस पर जेल यात्रा पर लिखी पक्तियों किया साझा

, ,

Share:

Ranchi : पूरा भारत आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देशवासियों को एक संदेश दिया है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी जेल यात्रा के दौरान लिखी कुछ पक्तियों को साझा किया है.

https://www.facebook.com/share/p/ksgKBDFErHk1bjbc/

हेमंत सोरेन ने लिखा है जेल के एकांतवास में अपने महान राष्ट्र के लिये कुछ पंक्तियाँ लिखी
प्यारा देश,
जहां सब फलें-फूलें, आबाद रहें,
जाति-पाति के बंधनों से मुक्त, नफरत और कट्टरता से आज़ाद रहें
धार्मिक उत्पीड़न का अंत हो, हम एक साथ खड़े हैं,
हर संकट में एकजुट, हर ख़ुशी त्योहार में एक रंग, एक संग
इस विशाल संसार में हम भारतीय जहाँ भी जाएँ,
हमारे दिल तुम्हारे लिए धड़कते रहें, आपका यशगान सदैव करते रहें
हमारा घर, हमारी शक्ति, हमारा गौरव,
हमारा प्यारा देश.

Tags:

Latest Updates