पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

, ,

|

Share:


 Ranchi : कथित टेंडर कमीशन घोटाला मामले में आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है.

कोर्ट ने आलमगीर आलम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.  बता दें कि आलमगीर आलम ने 18 जुलाई को ईडी की विशेष अदालत में जमानत याचिका दाखिल की  थी.

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को 15 मई को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले आलमगीर आलम के सचिव के नौकर के ठिकानों से ईडी ने 35 करोड़ से अधिक की राशि बरामद की थी.

इसके बाद ईडी ने सचिव संजीव लाल के ऑफिस से भी कुछ राशि बरामद की थी और उसे गिरफ्तार किया था. इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने पूर्व मंत्री आलम को गिरफ्तार किया था.

Tags:

Latest Updates