20 जुलाई को झारखंड दौरे पर आएंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में बहुत जल्द विधानसभा का चुनाव होना है. इसे लेकर सियासी दलों ने चुनावी बिंगुल फूंक दिया है. इसी कड़ी में आगामी 20 जुलाई को केंद्रीय मंत्री अमीत शाह झारखंड दौरे पर आने वाले है.

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे.

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्री अमित शाह झारखंड आ रहे है. उनके झारखंड दौरे को आगमी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर असम के मुख्यमंत्री सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. बीते शनिवार को भी वे एक दिवसीय झारखंड दौरे पर थे.

जहां वे एक-एक कर सभी आदिवासी सीट के लोकसभा उम्मीदवारों के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी.

बता दें कि हिमंता विस्वा सरमा एक बार फिर 7 जुलाई को झारखंड दौरे पर आने वाले है.

Tags:

Latest Updates