Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब पांच महीने बाद शुक्रवार होटवार जेल से जमानत मिलने के बाद बाहर निकल गए है. जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन के समर्थन में राजधानी रांची की चौक चौराहों पर पोस्टर लगी है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
चौराहों पर लगी इस पोस्टर पर आप देख सकते है जिसमें हेमंत सोरेन की एक तस्वीर है जिसमें लिखा है साजिशों के खेल का हुआ अंत आ गया अपना हेमंत.
गौरतलब है कि इससे पहले भी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राजधानी की सड़को पर हेमंत सोरेने का पोस्टर लगा था जिसमें एक स्लोगन लिखा था झारखंड झुकेगा नहीं.
हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद झामुमो के नेता कार्यकर्ताओं में एक अगल उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर ये भी खबर है कि हेमंत सोरेन रविवार यानि कल भोगानाडीह से भाजपा के खिलाफ उलगुलान की शुरूआत करने वाले है जहां वे झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भी बिंगुल फूंकने वाले है.