Ranchi : जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा से ED की पूछताछ पूरी हो चुकी है. शुक्रवार को मिली चार दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बार मंगलवार को शेखर कुशवाहा को रांची PMLA के विशेष कोर्ट में पेश किया गया.
पेशी के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.बता दें कि शेखर कुशवाहा के तार जमीन घोटाले के आरोप में पहले से ही जेल में बंद बरगाईं अंचल के पूर्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप से भी जुड़े हुए हैं.
ईडी की तरफ से शेखर कुशवाहा को पहले भी कई बार समन भेजा गया था, लेकिन जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा ईडी कार्यालय नहीं पहुंच रहे थे. जिसके बाद 14 जून को ईडी की टीम ने शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया और तब से लगातार रिमांड पर लेकर उनसे ईडी पूछताछ कर रही थी.
वहीं कुशवाहा से अब तक की हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. उन्होंने एजेंसी को यह जानकारी दी है कि आदिवासी जमीन को जनरल बना कर बेचने का गोरखधंधा करने के खेल में कौन-कौन शामिल हैं.
वहीं शेखर कुशवाहा ने ईडी के समक्ष कई ऐसे नाम कबूले हैं, जो लैंड स्कैम के सिंडिकेट में शामिल हैं.