जयराम महतो की पार्टी 55 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के प्रमुख जयराम महतो ने मंगलवार को बड़ा एलान कर दिया है. जयराम महतो ने आगामी छह महिनों में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में 55 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषण कर दी है.

बता दें कि मंगलवार को रांची में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह घोषणा की है. जयराम ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में सर्वण उम्मीदवार भी उतारे जाएंगे जिसमें बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल होंगे.

जयराम महतो ने लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता से मिले समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा कि झारखँड विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का काम करेगी.

जल्द ही चुनाव आयोग से रजिस्ट्रेशन और चुनाव चिन्ह मिलने की संभावना है. जिसके बाद विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी की जाएगी.

Tags:

Latest Updates