लोकसभा आम चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज शाम दिल्ली स्थित अपने आवास पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और गांडेय विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी. दिल्ली की बैठक में शामिल होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं कल्पना सोरेन ने मीडिया के सवालों का जवाब देने की जगह सबको लोकसभा चुनाव संपन्न होने की बधाई दी. वहीं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि देश की जनता ने किसी को बहुमत नहीं दिया है.
राज्य में इंडिया ब्लॉक का प्रदर्शन रहा बढ़िया – चंपाई सोरेन
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में इंडिया ने पांच लोकसभा सीट जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सहयोगी दलों के साथ बैठक जरूरी हो जाती है.
जनता ने किसी भी दल को नहीं दिया बहुमत – चंपाई सोरेन
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची में मीडियाकर्मियों के इस सवाल पर कि क्या केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने की भी संभावना है? मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपाई सोरेन ने कहा कि यह तो सही बात है कि देश की जनता ने किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं दिया है. अब आगे क्या होगा, कौन सी रणनीति पर इंडिया ब्लॉक आगे बढ़ेगा इसके लिए ही आज शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई है. जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत होगी.
गांडेय और पांच लोकसभा सीटें जीतने की खुशी दिखी कल्पना सोरेन के चेहरे पर
वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद कल्पना सोरेन की यह पहली दिल्ली यात्रा है. आज एयरपोर्ट पर भले ही मीडियाकर्मियों के सवालों का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान स्टार प्रचारक के रूप में की गई मेहनत के बाद पांच लोकसभा सीटें महागठबंधन के खाते में आने की खुशी और सुकून उनके चेहरे पर दिख रहा था.