Ranchi : प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ गुवाहाटी हातीगांव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया गया.
यह एफआईआर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार लुइत कुमार बर्मन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ महात्मा गांधी पर उनके विवादास्पद बयान के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
बर्मन का आरोप है कि मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है और इस संबंध में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
अपनी शिकायत में बर्मन ने कहा कि यह बहुत ही अपमानजनक बयान है और यह भारत के नागरिक को बर्दाश्त नहीं हो सकता है। नागरिक होने के नाते हम महात्मा गांधी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.
गौरतलब है कि एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘पूरी दुनिया में महात्मा गांधी एक महान व्यक्ति थे। लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी थी कि पिछले 75 वर्षों में पूरी दुनिया महात्मा गांधी के बारे में जाने.
मुझे यह बताते हुए दुख होता है कि उनके बारे में कोई नहीं जानता है. जब पहली बार ‘गांधी’ फिल्म बनी तब पूरी दुनिया में उनको लेकर उत्सुकता पैदा हुई.