Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री आलमगीर आलम के कारण संताल का नाम बदनाम हो रहा है. ये बात नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कही है.
दरअसल, अमर कुमार बाउरी गुरूवार को साहिबगंज में प्रेस वार्ता के दौरान कहा है.अमर कुमार बाउरी ने कहा कि संताल परगना वर्तमान में देश दुनिया के मीडिया में सुर्खियों में है.
क्योंकि संताल परगना में विशेष रूप से भ्रष्टाचार वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति झारखंड की झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार कर रही है.
साल 2019 में जब से राज्य में महाठगबंधन की सरकार आई है तब से लेकर आज तक राज्य के हर क्षेत्र में इस सरकार के नेताओं और अधिकारियों ने लूटने का काम किया है.
वहीं संताल परगना की बात करें तो बरहेट के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में आज जेल में बंद है.पाकुड़ से कांग्रेस के विधायक और कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम के कर्मचारियों के घर से 35 करोड रुपए बरामद किए गए आज पाकुड़, बरहेट सहित संताल परगना की जनता बदनाम हो रही है, जिसका जवाब इस बार के आम चुनाव जनता देगी.
उन्होंने आगे कहा कि इस बार एनडीए 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. वहीं झारखंड के सभी 14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के प्रत्याशी जीत रहे हैं.
राजमहल, गोड्डा और दुमका लोकसभा चुनाव में 1 जून को मतदान होना है। इन सभी तीन सीटों पर 140 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगा. मोदी तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे.