Ranchi : बिरसा एयरपोर्ट स्थित सरना स्थल तोड़ने के विरोध में स्थानीय और आदिवासी समाज के लोगों ने एयरपोर्ट रोड को घंटो जाम कर दिया है। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी है।
कई यात्रियों के फ्लाइट्स छूट गई। मिली खबर के मुताबिक स्टेट हैंगर से लगे सरना समाज का चबूतरा को रांची एसडीओ के आदेश के बाद तोड़ दिया गया था जिसके बाद स्थानीय आदिवासी समाज के लोगों ने अधिकारियों का विरोध कर एयरपोर्ट का सड़क जाम कर कर नारेबाजी कर दिया।
सरना स्थल चबूतरा निर्माण की मांग की
डेवठन पड़हा जतरा स्थल खोखमा टोली एयरपोर्ट स्थित पर जो चबूतरा तोड़े गए हैं। जिसका विरोध आदिवासी समुदाय के लोग सड़क जाम कर किया गया।
मौके पर केन्द्रित सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने मामला को देख कर प्रशासन को खड़ा खांटी सुनते हुए कहा कि बिना नोटिस दिए कैसे बुलडोज़र
पहले आधिकारिक को सुचना देनी चाहिए उन्होंने कहा कि आदिवासियों का दिया जमीन पर एयरपोर्ट बना हैं।
उन्होंने एसडीओ, एसडीएम, सीओ सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता कर फिर से इस सरना स्थल को सुंदरीकरण कर भव्य बनाने की बात की है।
जिसके बाद सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने स्थानीय आदिवासी लोगों को कि चुनाव आउटिंग के बाद सरना स्थव को सुंदरीकरण किया जाएगा।सभी लोगों को समझा बूझा कर मामला को शांत करवा कर सड़क को खोलवा दिया।