झामुमो और कांग्रेस फिर से सत्ता आना चाहती हैं, ताकि घोटाला कर सकें – PM मोदी

,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव एक जून को संताल परगना की तीन सीटों गोड्डा, दुमका व राजमहल में होना है. इसे लेकर पक्ष और विपक्ष ने सारी ताकतें झोंक दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी दुमका पहुंचे.

जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले सिद्धो कान्हों, चांद भैरव जैसे वीर शहीदों को नमन किया.

पीएम मोदी ने कहा कि ये वीर शहीदों की धरती है. यहां पर उमड़ा जनसैलाब ये बताती कि हमारी सरकार एक बार फिर आ रही है. उन्होंने झामुमो कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सभी पार्टियां फिर से सत्ता आना चाहती हैं, ताकि घोटाला कर सकें.

आज झारखंड को ये सभी लोग लूटने में लगे हैं. आज यहां की चर्चा खूबसूरत पहाड़ों की वजह से नहीं बल्कि नोटों के पहाड़ के कारण हो रही है.

आगे उन्होंने कहा कि झामुमो वालों ने जमीन हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया. अब यहां के गरीब आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इन लोगों ने तो सेना की जमीन को भी नहीं छोड़ा. अब आपको इन लोगों से झारखंड को मुक्ति दिलानी ही होगी.

आज झामुमो और कांग्रेस वालों के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आप जानते हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है? ये पैसा आ रहा है शराब के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है करोड़ों रुपयों के टेंडर के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है खान-खनिज-खनन घोटाले से.

ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां-जहां ये लोग सत्ता में आए, आदिवासी समाज और उनकी संस्कृति खतरे में पड़ गई. इन्हें आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. क्योंकि इनके लिए सिर्फ अपना वोट बैंक जरूरी है. नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण इनका हथियार है.

Tags:

Latest Updates