Ranchi : भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग पहुंच कर विधानसभा स्पीकर रविंद्रनाथ महतो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल, प्रतिनिधिमंडल ने विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव यह शिकायत करते हुए आयोग को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष जिस प्रकार अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं वह गलत है.
जिस प्रकार ने उन्होंने अपने भाषण में कहा है की “जेल का फाटक टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा, जेल का फाटक तब टूटेगा जब नलिन सोरेन जीतेगा”.
सुधीर श्रीवास्तव ने यह बी आऱोप लगाया कि यह नारा नहीं है बल्कि न्यायपालिका पर हमला है.
हेमंत सोरेन न्यायपालिका के आदेश पर जेल मे हैं और जेल का फाटक तोड़ने का आह्वान विधानसभा अध्यक्ष कर रहे हैं जो खुद संवैधानिक पद पर हैं।. साथ ही उनका कोर्ट भी लगता है विधानसभा अध्यक्ष युवाओं को उकसाने का काम कर रहे हैं.
आगे उन्होंने कहा, विधानसभा अध्यक्ष किसी पार्टी के सदस्य नहीं होते. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो फिर क्यों प्रचार कर रहे हैं. पूर्व में इनके खिलाफ बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई थी पर आजतक कोई करवाई नहीं हुई.