कांग्रेस से इस देश का भला होने वाला नहीं है – गीता कोड़ा

,

|

Share:


Ranchi : सिंहभूम से भाजपा की निवर्तमान सांसद गीता कोड़ा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि कांग्रेस से इस देश का भला होने वाला नहीं है.

दरअसल, गीता कोड़ा अपने पति मधु कोड़ा के साथ सोमवार को बाबानगरी पहुंची थी, जहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर मंदिर में पूजा-अर्चना की.

जिसके बाद मीडियाकर्मीयों से मुखातिब होते हुए गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां और उसके नेताओं की कार्यशैली न देशहित में है, न झारखंड के हित में. कांग्रेस वाले परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं.

मैं सिर्फ सिंहभूम की सांसद नहीं थी. कांग्रेस पार्टी ने मुझे झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी थी.

प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष के नाते हमने पार्टी आलाकमान के सामने कई बातें रखीं. लेकिन कभी भी किसी पर अमल नहीं किया गया.

Tags:

Latest Updates