JEE Advanced 2024 परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी। अब छात्रों को परिणाम का इंतजार है। जेईई एडवांस्ड 2024 में अच्छा स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को देश के 23 आईआईटी और आईआईटी आईएसएम में 17,385 बीटेक सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इसके लिए छह चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया होगी।
धनबाद से कुल 910 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी थी। जेईई एडवांस्ड उत्तीर्ण करने वाले छात्र आईआईटी में प्रवेश पाने के योग्य होंगे। आईआईटी में 20% सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं।
जेईई एडवांस्ड 2024 का परिणाम 9 जून रविवार को घोषित होगा। आईआईटी आईएसएम में कुल 1,154 बीटेक सीटें हैं।
जेईई एडवांस्ड 2024 का संभावित कट ऑफ निम्नानुसार है:
– काॅमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) : 85-90
– ओबीसी-एनसीएल रैंक लिस्ट : 75-80
– सामान्य-ईडब्ल्यूएस रैंक लिस्ट : 75-80
– एससी रैंक : 45-50
– एसटी रैंक : 45-50
– कामन-पीडब्ल्यूडी रैंक : 45-50
– ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक : 45-50
– सामान्य-इडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक : 45-50
– एससी-पीडब्ल्यूडी रैंक : 45-50
– एसटी-पीडब्ल्यूडी रैंक : 45-50
– प्रीपरेट्री कोर्स (पीसी) रैंक : 20-25