RANCHI : टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने अब आलमगीर आलम के पूर्व सचिव आइएएस मनीष रंजन को समन किया है. मनीष रंजन वर्तमान में भू-राजस्व, सड़क व भवन निर्माण विभाग में सचिव हैं. ईडी ने उन्हें 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है.
बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर कमीशन में शामिल बड़े गिरोह के खुलासे के क्रम में ही मनीष रंजन का नाम सामने आया है.
गौरतलब है कि ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, उनके निजी सचिव संजीव लाल व उनके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया है. इन सबसे जुड़े ठिकानों से ईडी ने करीब 37.5 करोड़ रुपये नकदी के अलावा भारी मात्रा में लेन-देन से संबंधित दस्तावेज, डिजिटल उपकरण आदि बरामद किया था.
इन सभी दस्तावेजों की छानबीन, रुपयों के बारे में आरोपितों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इस कमीशन गैंग में मनीष रंजन भी शामिल थे, जिनके निर्देश पर भी टेंडर में कमीशन की वसूली हुई है.