फ़र्ज़ी सिग्नेचर कर के दामाद ने सास के खाते से निकाले 12 लाख रुपए

|

Share:


झारखण्ड की राजधानी रांची में एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसे सुनकर आप दांग रह जायेंगे. एक शख्स ने फर्जी साइन कर अपनी पत्नी की मां यानि कि अपने सास के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए निकाल लिए. आरोप यह भी है कि उस आदमी ने अपनी पत्नी के मायके की कार भी बेच डाली.

मामला रांची के हटिया का है. पत्नी रूमी दुबे ने अपने पति प्रियरंजन पर आरोप लगाया है कि उसने उनकी मां का फर्जी साइन कर उनके खाते से 12.50 लाख रुपए निकाल लिए. आरोपी ने उनके मायके की कार को भी बेचकर उसका पैसा भी रख लिया। और किसी भी बात का विरोध करने पर आरोपी मारपीट किया करता था।

इसके बाद पत्नी रूमी दुबे ने जगन्नाथपुर थाने में नौ मई को प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Tags:

Latest Updates