मंत्री आलमगीर आलम को ED जारी करेगी समन ?

,

|

Share:


ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल, उसके सहायक जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद ईडी बड़ा एक्शन ले सकती है। सूत्रों की मानें तो ईडी मंत्री आलमगीर को भी समन जारी कर सकती है।

खबर है कि ईडी अब बड़हरवा टेंडर विवाद से लेकर वीरेंद्र राम प्रकरण तक में मंत्री आलमगीर आलम की भूमिका तलाशेगी।

इधर आज इस मामले में संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से ईडी पूछताछ कर रही है। वो दोपहर 12 बजे ईडी ऑफिस पहुंची हैं। बुधवार की देर रात उन्हें समन भेजा गया था।

ईडी की टीम संजीव लाल को साथ लेकर सचिवालय पहुंची

बता दें कि ईडी ने 6 मई को मंत्री के पीएस, उसके सहायत समेत अन्य के ठिकाने पर छापेमारी की थी। 7 मई को भी संजीव लाल के करीबी के ठिकानों पर रेड पड़ी थी। वहीं कल ईडी की टीम संजीव लाल को साथ लेकर सचिवालय पहुंची थी, वहां पीएस के ऑफिस में 5 घंटे जांच हुई थी।

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पत्र लिखकर आग्रह किया

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मंत्री आलमगीर आलम के ps संजीव लाल के सहायक ये यहाँ मिली नकदी के साथ मुख्य सचिव को केंद्रीय एजेंसी द्वारा भेजे गए पत्र मिलने की सीबीआई जांच कराएं।

उन्होंने आगे कहा कि छापामारी में नोटों के बंडल में गोपनीय पत्र मिलना एक गंभीर मामला है। देशभर में चर्चा हो रही है कि झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है।

बाबूलाल मरांडी ने याद दिलाया कि आठ मई 2023 को मुख्य सचिव, झारखंड को पत्र लिखा गया। नौ मई को मुख्य सचिव ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को कार्रवाई के लिए आदेश दिया। सचिव ने इस मामले में रूचि नहीं दिखाई।

Tags:

Latest Updates