Ranchi : रांची के होटल रेडिशन ब्लू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से झारखंड के बड़े उद्योगपतियों में शुमार विष्णु अग्रवाल ने मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद झारखंड की सियासत तेज हो गई है. जेएमएम ने इस मुलाकात के कई मायने निकालते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
जिसमें लिखा है “हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या. झारखंड की जनता सब विष्णु-बाबू लीला देख और समझ रही है.
हाथ कंगन को आरसी क्या
पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या
झारखण्ड की जनता सब विष्णु-बाबू लीला देख और समझ रही है। pic.twitter.com/JU4qdXrTDR
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) May 9, 2024
वहीं झामुमो जामतारा ने भी इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है. झामुमो जामतारा ने लिखा कि अब हम लोग कुछ बोलेंगे तो विवाद हो जाएगा! सेना का ज़मीन कौन ख़रीदा?
अब हम लोग कुछ बोलेंगे तो विवाद हो जाएगा!
पूरा राँची में जो ज़मीन का मारा-मारी है उसका दरकार किसे है? सेना का ज़मीन कौन ख़रीदा? किसके मॉल और होटल पर सेना की आपत्ति के बाद कंस्ट्रक्शन को कोर्ट ने रोक दिया?
और ज़मीन ख़रीदने के लिए ये दस्तावेज से छेड़ छाड़ किए (ऐसा ED बोलती है)!… pic.twitter.com/wGjcxHcInS
— JMM JAMTARA (@JMM_JAMTARA) May 9, 2024
किसके मॉल और होटल पर सेना की आपत्ति के बाद कंस्ट्रक्शन को कोर्ट ने रोक दिया? अब ये बीजेपी की केंद्रीय वित्त मंत्री और बाबूलाल के साथ व्यापार बढ़ाओ का पोस्टर बॉय बन गये.
दरअसल, विष्णु अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था और ईडी वित्त विभाग के अंदर ही आता है.
ऐसे में सब अपने-अपने तरीके से इस मुलाकात के मतलब निकाल रहें है, बता दें कि आज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से होटल रेडिशन ब्लू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें सीतारमण मुख्य अतिथि बनकर पहुंची हैं.