Ranchi : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह आज काराकाट से नामांकन दाखिल करेंगे. पवन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर काराकाट से पर्चा भरेंगे. इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट शेयर कर उन्होंने लोगों से सहयोग और आशीर्वाद देने की अपील की है. नामांकन दाखिल करने के बाद वह डेहरी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मेरे प्रिय काराकाट लोकसभा क्षेत्रवासियों, 9 मई को आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से, मैं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं. इस अवसर पर विशाल नामांकन सभा का आयोजन भी “प्रेमनगर हाई स्कूल मैदान, अखोढिगोला, डेहरी” में किया जा रहा है.
आप सभी सादर आमंत्रित हैं. कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मेरा हौसला बढ़ाएं तथा अपना समर्थन प्रदान करें.
मेरे प्रिय काराकाट लोकसभा क्षेत्रवासियों,
कल 9 मई को आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से, मैं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। इस अवसर पर विशाल नामांकन सभा का आयोजन भी "प्रेमनगर हाई स्कूल मैदान, अखोढिगोला, डेहरी" में किया जा रहा है।
आप सभी सादर… pic.twitter.com/4x5VgZiWPQ— Pawan Singh (@PawanSingh909) May 8, 2024
गौरतलब है कि पवन सिंह को पहले आसनसोल से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था लेकिन अगले ही दिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। उसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.