Loksabha Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सिंहभूम संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने अपराह्न 1:40 बजे जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना परचा जमा कर दिया. इससे पहले भाजपा उम्मीदवार के नामांकन के अवसर पर गांधी मैदान से खूंटकटी रैली भी निकाली गई. अब एक जनसभा भी आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी संबोधन करेंगे. बता दें कि बाबूलाल मरांडी भी गीता कोड़ा के नामांकन में शामिल हुए.
नामांकन करने से पहले गांधी मैदान पहुंची
गीता कोड़ा ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में प्रत्याशित होने से पहले यानि नामांकन करने से पहले गांधी मैदान पहुंची. वहाँ उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता इसी जुलूस के रूप में खूंटकटी मैदान पर पहुंचे. इसके बाद, गीता कोड़ा ने अपना परचा जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किया, जहाँ उन्होंने दो सेट में नामांकन किया.
सिंहभूम लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करते समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार गीता कोड़ा के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद और गीता कोड़ा के वकील अंकुर रायचौधरी मौजूद थे.
निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय जाने से पहले गीता कोड़ा ने गितिलिपि के देसाउली गईं
निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय जाने से पहले गीता कोड़ा ने गितिलिपि के देसाउली गईं. वहां उन्होंने माथा टेका और पूजा-अर्चना की. फिर वह गांधी मैदान पहुंचीं. वहां से उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 3.5 किलोमीटर की दूरी तय करके उनकी रैली खूंटकटी पहुंची. यहां से बाबूलाल मरांडी, गीता बालमुचू, अंकुर राय चौधरी और जेबी तुबिद के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय गईं और परचा दाखिल किया.