Ranchi : बुधवार को ईद और रामनवमी को लेकर साहिबगंज में जिला-प्रशासन व पुलिस-प्रशासन के निर्देश पर साहिबगंज शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. वही, फ्लैग मार्च के दौरान शहर के कई क्षेत्र में अतिक्रमण कर रखे दुकानदारो को कड़ी हिदायत देते हुए निर्देश दिया गया की वह जल्द से जल्द स्वयं अतिक्रमण हटा ले, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी, साथ ही साथ कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया.
मौके पर सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, एसडीपीओ किशोर तिर्की, नगर पालिका पदाधिकारी सोमा खंडैत, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश पांडे व अन्य पदाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी मौजूद थे.