Ranchi : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी पर हमला बोला है. दरअसल, बीते मंगलवार को भाजपा कार्यालय में एनडीए की बैठक हुई थी. बैठक में लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर कहा था कि यह चुनाव भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हो रहा है.
उनके इस बयान पर झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पलटवार करते हुए कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी सही बोल रहे है. क्योंकि आज भ्रष्टाचार की परिभाषा बदल गई है. देश में जो भ्रष्टाचारी भाजपा खेमे में शामिल हो गए उन्हें भाजपा अपनी वशिंग मशीन में धो कर खुद में आत्मसात कर लेती है. जिसके खिलाफ ईडी सीबीआई, या कई आपराधिक मामले दर्ज है.
उन्हें भाजपा में लाकर भाजपा या उनके सहयोगी दलों के साथ चुनाव के लिए टिकट देकर चुनाव लड़वाया जा रहा है. आगे सुप्रियो ने कहा कि देश में ऐसे कई नेता है, जिसे पूरा देश जानता है. चाहे वह अजीत पवार हो. एकनाथ शिंदे हो या फिर आंध्रप्रदेश में रेड्डी परिवार.
झारखंड में भी जिनके खिलाफ सीबीआई के मामले चले उन्हें और उनके परिवार को लेकर चुनाव लड़ाया जा रहा है. आज देश में आजदी के बाद सबसे अधिक राजनीतिक भ्रष्टाचार बढ़ा है. जिसकी पोषक भाजपा है..