Ranchi : धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढूल्लू महतो का लगातार विरोध हो रहा है. आये दिन उनपर कई आरोप भी लग रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में कांग्रेस नेता कुमार राजा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ईडी का जांच घोटाला– पार्ट 2 ढुलू महतो पर ईडी ने फ़रवरी 2023 में ही केस दर्ज किया था. लेकिन इस केस में ईडी ने ना छापेमारी की और ना कभी समन किया. हाईकोर्ट में हलफनामा देकर ईडी ने बताया था कि मामले की जांच हो रही। झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कोई केस नहीं था.
ईडी का जांच घोटाला– पार्ट 2
ढुलू महतो पर ईडी ने फ़रवरी 2023 में ही केस दर्ज किया था। लेकिन इस केस में ईडी ने ना छापेमारी की और ना कभी समन किया। हाईकोर्ट में हलफनामा देकर ईडी ने बताया था कि मामले की जांच हो रही। झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM पर कोई केस नहीं था। एक…— Kumar Raja (@kr_congress) April 2, 2024
एक राजस्व कर्मचारी पर केस हुआ, उस केस में सीएम को नौ बार समन हुआ, घर पर छापे भी पड़े और अन्ततः कहानी बुन कर जेल भेज दिया गया. आज ढुल्लू महतो को भाजपा ने धनबाद से उम्मीदवार बनाया है. सोचिए ढुलू के मनी लांड्रिंग के पैसे से ही भाजपा धनबाद और पर राज्य में चुनाव लडेगी, और जाने कब ढुल्लू पर दर्ज मुकदमे में ईडी यानी extortion department कार्रवाई करेगी.
बता दें कि भाजपा ने धनबाद लोकसभा सीट से ढूल्लू महतो को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उम्मीदवार घोषित होने के दुसरे दिन से लगातार ढूल्लू महतो का क्षेत्र में विरोध हो रहा है. इसके अलावे ढूल्लू महतो से जुड़े कई विडियो और ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है.
इतना ही नहीं जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने प्रधानमंत्री मोदी को धनबाद से भाजपा उम्मीदवार बदलने की नसीहत दे दी थी.