Ranchi : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत मिल गई है. वहीं इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि, तानाशाही ताकतों का किला ध्वस्त होना शुरु हो गया है.
आप नेता और राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह जी ने अन्यायपूर्ण कारावास के खिलाफ एक बड़ी जंग जीती है. यह सत्य और संघर्ष की जीत है, यह INDIA की जीत है. श्री संजय सिंह जी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता सिंह जी तथा उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई और जोहार.
तानाशाही ताकतों का किला ध्वस्त होना शुरु हो गया है। आप नेता और राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह जी ने अन्यायपूर्ण कारावास के खिलाफ एक बड़ी जंग जीती है। यह सत्य और संघर्ष की जीत है, यह INDIA की जीत है।
श्री संजय सिंह जी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता सिंह जी तथा उनके परिवारजनों को…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 2, 2024
गौरतलब है कि आप सांसद संजय सिहं शराब घोटाला मामले में 6 महीने से जेल में बंद थे. हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने उन्हें जमानत दी है. साथ ही कोर्ट ने उन्हें हिदायत भी दिया है कि वे दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर किसी तरह की टिप्पणी ना करें.
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक, संजय सिंह राजनीतिक गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकेंगे.