चुनाव आयोग ने झारखंड सहित 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का दिया आदेश

, , ,

|

Share:


Ranchi : लोकसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. बता दें कि आयोग ने झारखंड के गृह सचिव एल ख्यांते सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है. इन 6 राज्यों में झारखंड गुजरात, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के नाम शामिल है.

इसके आलावे आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी, हिमाचल प्रदेश और मिजोरम में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटाने का आदेश दिया है. बता दें कि सभी राज्य सरकारों को चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन सभी अधिकारियों का तबादला कर दें. जिन्होंने अबतक तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है या फिर अपने गृह जिलों में ही पदस्थापित हैं.

Tags:

Latest Updates