चतरा में खूब गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा, झामुमो के नेतृत्व में सरकार का बेड़ा गर्क हो गया

, ,

|

Share:



Chatra : चतरा जिले के इटखोरी में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को शामिल हुए. जिसके बाद राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिर्फ तीसरी बार ही नहीं, नरेंद्र मोदी को चौथी बार भी भारत का प्रधानमंत्री बनना चाहिए क्योंकि दस वर्ष के शासनकाल में नरेंद्र मोदी ने देश को करिश्माई नेतृत्व दिया है.

मोदी के शासनकाल में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. आर्थिक मामले में भारत पांच टॉप देशों में शामिल हो गया है. वर्ष 2027 तक भारत प्रथम तीन देशों की सूची में जल्द ही शामिल हो जाएगा. आगे रक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी तमन्ना है कि भारत सुपर इकोनामिक पावर बने. दुनिया के अग्रणी देश हर वैश्विक निर्णय में नरेंद्र मोदी से सलाह मशविरा करते हैं. देश को ऐसा नेतृत्व देने वाले नरेंद्र मोदी के ही हाथों में भारत की बागडोर रहने की आवश्यकता है.

राजनाथ सिंह ने आगे झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार के नेतृत्व में झारखंड का बेड़ा गर्क हो गया है. सरकार जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मेहमान नवाजी में लगी हुई है. विकास का कोई काम नहीं हो रहा है.

बता दें कि एस बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, स्थानीय विधायक किशुन कुमार दास, पांकी के विधायक शशि भूषण मेहता ने भी संबोधित किया.

Tags:

Latest Updates