झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बीते 17 अगस्त से संकल्प यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा के दौरान वे झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सभाएं कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं. इस यात्रा में बाबूलाल जब भी जनता को संबोधन कर रहे हैं वे झारखंड सरकार पर हमालवर दिख रहे हैं.
अपनी हर सभा में वे हेमंत सोरेन को किसी न किसी मुद्दे पर घेरते नजर आते हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जो झामुमो और हेमंत सोरेन को नागवार गुजरा है. इसलिए हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी पर चार अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज करा दिया है. दरअसल बाबूलाल मरांडी ने अपनी सभा में शिबु सोरेन पर एक टिप्पणी की थी.
वहीं, हेमंत सोरेन द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद अब बाबूलाल मरांडी की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा -राजकुमार हेमंत सोरेन जी, सुना है मेरे संकल्प यात्रा में आपका पोल खोलने से परेशान होकर आपने तीन दिनों में अबतक लातेहार, सिमडेगा, देवघर और रांची में हम पर चार अलग-अलग मुक़दमे दर्ज करवाये हैं. मुझ पर यह विशेष कृपा बरसाने के लिये आपका आभारी हूं.
राजकुमार हेमंत सोरेन जी,
सुना है मेरे संकल्प यात्रा में आपका पोल खोलने से परेशान होकर आपने तीन दिनों में अबतक लातेहार, सिमडेगा, देवघर और राँची में हम पर चार अलग-अलग मुक़दमे दर्ज करवाये हैं।मुझ पर यह विशेष कृपा बरसाने के लिये आपका आभारी हूँ।@JharkhandPolice @BJP4India…
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) August 24, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें बाबूलाल मरांडी की ये संकल्प यात्रा 10 अक्टूबर तक चलेगी.