TFP/DESK : बिहार में जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही है. सीवान में 3 लोगों की मौत की सूचना है.
छपरा में भी 1 व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 2 लोगों की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि छपरा में जहरीली शराब के सेवन से 2 युवकों ने आंखों की रोशनी गंवा दी.
बताया जा रहा है कि छपरा में बीती रात 3 लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था. छपरा सदर अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 2 युवकों का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह मामला छपरा जिला के मशरक थानाक्षेत्र का है.
सीवान में भी 3 लोगों के मौत की सूचना है. करीब 8 लोग बीमार हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है.