Hockey : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 20 सदस्यीय महिला टीम का ऐलान, झारखंड की इन खिलाड़ी को मिली जगह

|

Share:


हॉकी इंडिया (Hockey India) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 20 सदस्यीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि भारतीय टीम 18 मई से तीन मैचों की सीरीज एडिलेड में खेलेगी. इसके लिए सोमवार यानी 8 मई को टीम का चयन हुआ है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों के अलावा ऑस्ट्रेलिया “ए” के साथ भी दो मुकाबला खेलेगी. इस दौरे के लिए टीम की कमान गोलकीपर सविता को सौंपी गई है. वहीं, दीप ग्रेस एक्का टीम की उप-कप्तान नियुक्त की गई हैं.

झारखंड के खिलाडियों को मिली जगह

बता दें कि हॉकी इंडिया ने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, उसमें झारखंड की सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और निक्की प्रधान को भी शामिल किया गया है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 18, 20 और 21 मई को होगा. वहीं, 25 और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया “ए” से भिड़ेगी. सभी पांचों मैच एडिलेड में ही खेले जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम  

सविता (कप्तान), दीप ग्रेस एक्का (उपकप्तान), बिछू देवी खारीबम, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता, गुरजीत कौर, निशा, नवजोत कौर, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, शर्मिला देवी.

Tags:

Latest Updates