झारखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अब झारखंड में रुरल हेल्थ मिशन के तहत 1072 पदों पर कांट्रक्ट पर नियुक्ति ली जा रही है. इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ-साथ अन्य पदों पर भी बहाली होगी.
जेआरएचएम के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी से मिली जानकारी के अनुसार अनुबंध पर की जा रही इस नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसमें सबसे अधिक 325 पद आयुर्वेद डॉक्टर के हैं. वहीं डेंटल सर्जन समेत 147 पद अन्य चिकित्सकों के हैं. डीपीएम, डीडीएम, हॉस्पिटल मैनेजर आदि के 600 पदों पर बहाली होगी.
उम्रसीमा
इस नियुक्ति के लिए उम्र का निर्धारण जेनरल व ईडब्ल्यूएस के लिए 35, ओबीसी के लिए 37, फिमेल (यूआर) के 38 जबकि एससी/एसटी के लिए 40 वर्ष निर्धारित है. जेआरएचएम की ओर से बताया गया है कि अभ्यर्थियों के उम्र की गणना 01 अगस्त 2021 से की जाएगी.
इन पदों पर आवेदन 05 सितंबर दोपहर 12 बजे तक भरे जा सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा से होगा. अगर आप इस नियुक्ति से संबंधित किसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो jrhms. jharkhand. gov. in से प्राप्त कर सकते हैं साथ ही jrhms. jharkhand. gov. in से ही आवेदन भी कर सकते हैं.