झारखंड अवैध खनन मामला : फरार दाहू यादव जल्द कर सकता है सरेंडर

|

Share:


झारखंड के साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले का आरोपी दाहू यादव जल्द सरेंडर कर सकता है. दरअसल, दाहू यादव की गिरफ्तारी को लेकर ईडी की तरफ से दबिश बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी दाहू यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है. जिसके बाद ये संभावना है कि दाहू यादव जल्द सरेंडर कर सकता है. वहीं, सूत्रों की मानें तो दाहू यादव सितंबर के पहले सप्ताह में सरेंडर कर सकता है.

25 अगस्त को दाहू के भाई सुनील की हुई थी गिरफ्तारी

बीते 25 अगस्त को खनन घोटाले में शामिल दाहू यादव के भाई सुनील यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. साहिबगंज की पुलिस ने 25 अगस्त की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्ठा में छापेमारी कर साहिबगंज जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुनील यादव उर्फ फिरोज यादव को गिरफ्तार किया था.

इस अवैध खनन घोटाले में ईडी ने सुनील यादव को भी आरोपित बताया है. सुनील यादव को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ. इसके बाद सुनील के घर की कुर्की जब्ती भी की जा चुकी है. वहीं बीते 25 अगस्त को साहिबगंज की पुलिस को सुनील के घर पर होने की सूचना मिली इसी सूचना के बिनाह पर एसपी नौशाद आलम ने एक टीम का गठन किया और सुनील के घर से ही उसे धर दबोचा.

दाहू यादव झारखंड में नहीं है : सुनील यादव

पूछताछ में सुनील यादव ने बताया कि दाहू यादव झारखंड में नहीं है. उसके पहाड़ी इलाके या दियारा में छिपे होने की खबर फर्जी है. हालांकि वो बीच में साहिबगंज आया था. लेकिन फिर वो कहीं चला गया. सूत्रों की माने तो फिलहाल दाहू यादव नेपाल में है और सरेंडर की तैयारी कर रहा है.

दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को भी गिरफ्तार किया गया है

पुलिस प्रशासन ने दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को 21 अप्रैल को साहिबगंज की भारतिया कॉलोनी से गिरफ्तार किया था. ईडी अवैध खनन के मामले में उनके खिलाफ जून में ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इसके अलावा पुलिस दाहू यादव के बेटे राहुल यादव की तलाश कर रही है. रांची स्थित ईडी स्पेशल कोर्ट ने 6 अप्रैल को राहुल की गिरफ्तारी के लिए गैरजमानती वारंट जारी किया है. गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस ने टास्क फोर्स बनाया है. टास्क फोर्स कई स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है.

दाहू यादव से पहले भी ईडी कर चुकी है पूछताछ, तभी से फरार

दरअसल, पिछले साल ईडी ने साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले में दाहू यादव को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. जिसके बाद वो रांची का ईडी कार्यालय आया भी था. लेकिन 18 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने के बाद से वो फरार है.

जब वो ईडी के सामने पेश हुआ था. उसके बाद वो परिवार वालों के बीमारी के बात बोल कर समय मांगा था. जिसके बाद वो लापता हो गया. ईडी ने दाहू यादव के नाम पर कई समन जारी किए गए लेकिन वो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुआ. जिसके बाद ईडी के अनुरोध पर पीएमएलए कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

जिसके बाद ईडी ने वारंट को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया .अब ये जिम्मेदारी थी स्थानीय पुलिस पर कि दाहू यादव को गिरफ्तार किया जाए. लेकिन इतने लंबे समय से वो पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.

Tags:

Latest Updates