झारखंड : IED विस्फोट में 10 साल के बच्चे की मौत, नक्सलियों ने पुलिस के लिए बिछाया था जाल

|

Share:


पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम IED विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. घटना टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव स्थित तेनदा जंगल में घटित हुई है. बता दें कि एक प्रेशर आईईडी विस्फोट हुआ. बच्चे का पैर आईईडी पर पड़ जाने से आईईडी ब्लास्ट हो गया और बच्चे की मौत हो गई.

नक्सलियों ने लगाया था IED

बता दें कि नक्सलियों के खातमे के लिए पुलिस की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. ऐसे में नक्सलियों ने IED पुलिस के लिए लगाए थे, लेकिन इसका शिकार एक दस साल का मासूम बच्चा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.

नाबालिग की हुई मौत

बता दें कि इस IED विस्फोट में 10 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. जहां ये हादसा हुआ वो इलाका बेहद ही नक्सल प्रभावित है. इसी वजह से हादसे के एक दिन बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली.

 

 

Tags:

Latest Updates