बाहुबली अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इस मुलाकात को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अनंत सिंह 2025 के चुनाव की तैयारी को लेकर सीएम से मिलने पहुंचे है.
अनंत सिंह अपने बयानों के लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. बता दें कि 16 अगस्त को अनंत सिंह जेल से रिहा हुए हैं. लंबे अरसे के बाद फिर से वह राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गए हैं.