चाईबासा में 4 IED बम मिले

चाईबासा में 4 IED बम मिले, नक्सलियों का मंसूबा नाकाम; इन जंगलों में ऑपरेशन जारी

Share:

चाईबासा में 4 IED बम मिले हैं. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जंगल में इन्हें प्लांट किया था. सुरक्षाबलों के बम निरोधक दस्ते ने इन आईईडी बम को जंगल में ही नष्ट कर दिया.

चाईबासा पुलिस द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त (रविवार) को सर्च ऑपरेशन के दौरान टोन्टो-गोईलकेरा थानाक्षेत्र अंतर्गत जिमकी इकिर-मुरुंगबुरा-हुसिपी के आसपास जंगली इलाके में सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्लांट किए गये 4 आईईडी बम डिफ्यूज किए गये.

चाईबासा पुलिस ने बताया कि 10 अगस्त से ही गोईलकेरा और टोन्टो थानाक्षेत्र के जंगली इलाकों में ऑपरेशन जारी है.

10 अगस्त से ही जारी है नक्सलरोधी अभियान

चाईबासा पुलिस ने बताया कि बीते 10 अगस्त से ही गोईलकेरा थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरागलगड़ा, हाथीबुरू, तियालबेड़ा, बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह और टोन्टो थानाक्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरु, लुईया में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

झारखंड पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान दुर्गम जंगली इलाकों में नक्सली कैंपों की तलाश कर उन्हें नष्ट कर रहे हैं.

भाकपा (माओवादी) संगठन के ये नेता सक्रिय हैं

गौरतलब है कि पुलिस के मुताबिक भाकपा (माओवादी) नेता मिहिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन का दस्ता कोल्हान के दुर्गम जंगली इलाकों में छिपा हुआ है.

ये लोग जंगली इलाकों में आईईडी बम प्लांट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं.

सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलरोधी ऑपरेशन ऑक्टोपस संचालित किया जा रहा है.

 

Tags:

Latest Updates